Connect with us

उत्तराखण्ड

13 ग्राम स्मैक के साथ युवती गिरफ्तार ।

अल्मोड़ा। पुलिस ने 13.10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। जिले में पहली बार स्मैक तस्करी में एक महिला तस्कर गिरफ्तार हुई है। एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानक और एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में टीम चेकिंग कर रही थी।
बेस तिराहे पर नियाजगंज निवासी फरहा अंसारी (26) की चेकिंग की तो उसके कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। टीम ने युवती को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि युवती लंबे समय से स्मैकर तस्करी में लिप्त थी। वह बरेली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों से स्मैक अल्मोड़ा पहुंचाकर इसे युवाओं को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रही थी। एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती ने कहा कि स्मैक तस्कर ने युवतियों के भी नशे की गिरफ्त में फंसने की जानकारी दी है। तस्कर ने बताया कि वह स्मैक युवाओं के साथ ही युवतियों को भी उपलब्ध कराती थी। इससे साफ है कि युवतियों में भी नशे का प्रचलन बढ़ गया है जो गहरी चिंता का विषय है। पुलिस स्मैक का उपयोग करने वाली युवतियों की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News