Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी:- सरस मेले में हिल प्योर ऑर्गेनिक के उत्पाद छाए।

Ad

उत्तराखंड : हल्द्वानी में 1 मार्च से 10 मार्च तक चल रहा सरस आजीविका मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है, सरस मेले मेले में करीब चार करोड़ से ऊपर की बिक्री हुई, सरस मेले में हिल प्योर ऑर्गेनिक के उत्पाद छाए रहे, हिल प्योर आर्गेनिक ने 100 से भी अधिक हिमालयी स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों को देशभर के ग्राहकों तक पहुँचाने का लक्ष्य पूरा किया है। हिल्प्योर ऑर्गेनिक भारतीय पारंपरिक आहार और प्राकृतिक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है।

सरस मेले में शुद्धता और सेहत का संगम देखने को मिला जिसमें

✅ मिलेट्स (पारंपरिक अनाज)
✅ हर्बल टी
✅ हिमालयन देसी गाय का घी
✅ गुड़ और प्राकृतिक शहद
✅ कोल्ड प्रेस्ड ऑयल्स
✅ हिमालयन गुलाब जल
✅ हिमालयी मसाले और जड़ी-बूटियां
✅ हिमालयन जूस
✅ हिमालयन दालें शामिल रही

हिल्प्योर ऑर्गेनिक का मुख्य उद्देश्य किसानों से सीधे फसल लेकर बिना किसी मिलावट के स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाना है। हमारा सपना है – “स्वस्थ भारत, सशक्त भारत”, जिसमें हर व्यक्ति तक प्राकृतिक और पोषणयुक्त भोजन पहुँच सके।

महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान भी है, हिल प्योर आर्गेनिक जैविक उत्पादों का व्यापार नहीं कर रहे बल्कि विमेंस एम्पावरमेंट में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हिल्प्योर ऑर्गेनिक में सैकड़ों महिलाएँ काम कर रही हैं, जिन्हें हम आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
आज हिल्प्योर ऑर्गेनिक के उत्पाद Amazon, Flipkart, Healthmug जैसे प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News